ग्वालियर आने वाले हैं राष्ट्रपति, तैयारियां शुरू


ग्वालियर. राष्ट्रपति के 18 दिसंबर के प्रस्तावित ग्वालियर दौरे को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को  कलेक्टर अनुराग चौधरी पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन सहित अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के लिए निर्धारित रूट का निरीक्षण किया।  
कलेक्टर और एसपी सबसे पहले महाराजपुरा, एयर फोर्स स्टेशन,एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद पिंटो पार्क, गोला का मंदिर सहित आसपास की अन्य सडक़ों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने एयर फोर्स के अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान निगमायुक्त ने एयरपोर्ट से लेकर गोला का मंदिर तक डिवाइडर और सडक़ के आसपास गंदगी और अतिक्रमण हटाने के लिए मदाखलत दस्ते को बोला है। इसके साथ ही रास्ते में काफी समय से खड़े कंडम वाहनों को भी जब्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण में कलेक्टर के साथ एडीएम  किशोर कन्याल, एसडीएम प्रदीप तोमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।