भोपाल। एमपीसीए द्वारा गठित भोपाल क्रिकेट की संचालन कमेटी ने बुधवार को भोपाल डिवीजन िक्रकेट टीम की घोषणा की। यह टीम जे एन भाया टी-20 इंटर डिवीज़न टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। भोपाल को पहला मुकाबला उज्जैन से ग्वािलयर में होगा।
15 सदस्यीय टीम: आदित्य श्रीवास्तव (कप्तान), सलमान बैग (उप कप्तान), जय देवनानी, अतुल कुशवाह, कनिष्क दुबे, मोहित झावा, अब्दुस समद, अभिषेक सिंह, अक्षय तिवारी, आदित्य उपाध्याय, राहुल बाथम, अश्विन दास, शुभम शुक्ला, कुलदीप सिंह , दानिश रेन। कोच- ज्योति प्रकाश त्यागी, मैनेजर- फरीद खान।
भोपाल डिवीजन क्रिकेट टीम घोषित, आदित्य कप्तान